मैं ये सब भी हूँ।
जो सपनों की तपिश में जलता है
धू-धू , घी की तरह
पर फिर भी पनपता है
इन नग्न समुदाय के बीच-
एक खुशनुमा पलस्तर वाले नाली के कीड़े की तरह।
जो जिस्मानी गर्मी ढूँढता है
शहर के हर कोने में, गलियों में
ट्रेनों में, बसों में-
एक घृणित, घाव भरे कमज़ोर कुत्ते की तरह।
जो बदसूरत इरादे रखता है
हर उस खूबसूरत चीज़ से जो
उसे न कभी मिला है, न कभी मिलेगा
बस जिसकी चाह दिल में मसोस के
बूढा जाएगा-
मक्खियों से घिरे, गले हुऐ एक काले केले की तरह।
हाँ प्रिये, मैं ये सब भी हूँ।
Very Nice And Interesting Post, thank you for sharing
ReplyDeleteFamous Positive Quotes
Excellence Quotes - Wiki Dragons
Train Hard Quotes - Decent Images
Future Quotes - Anuj Somany
Super Successful Quotes
Good Exam Quotes - Quotes Words