Friday, October 30, 2009

आग सेंकते सपने



ये सुदूर सपने-
जिन्हें आँखें देखा करती हैं
ये बस एक सोच है- एक अलसाई सोच
और कुछ भी नहीं
जिसके गठ्ने से तम्मनाओं में बहाव
तो जाता है ,
जो ले तो चल पड़ता है इसे
जहाँ-तहाँ , बिना डर के
किसी रेतीले निर्जीव राह से भी,
मचाते उथल-पुथल
काँटों की गोद में - बिना उनको भाव दिए
पर
थम जाता है ये बहाव भी- आगे कुछ और दूर
अपने आप के कम जाने से,
बहुत ही दूर जाने से,
रस्ता रोकने वाले तमाम बाँध के कारण भी
और बन के रह जाता हमारा जीवन
इन रंग-बिरंगी सपनों का ही काला ढेर,
कल ही के बेचैन ख्वाबों का स्थायी पड़ाव
जो गली का भगाया झोंका भी उड़ा फेंकता है
एक एकांत धूमिल क्षितिज पे-

जब की देखा जाए तो
ये एह्सास होता है- जिन्दा
सुन्न,
सुस्त,
अधूरा,
दशमलव गर्माहट
का,
अपने ही चिता पे बैठा आग सेंकता-

मगर अब भी
जिंदा।


No comments:

Post a Comment