
बहुत जिया, बहुत भटका
मगर मिला नहीं वो
जिसकी चाह जगाई तुमने।
बहुत खोजा, आस लगाई
चलता ही रहा, पर ख़त्म नहीं हुआ
जो राह थमाई तुमने।
बहुत सोचा , ढूँढता रहा-
चौंकता हुआ, विस्मित
कभी इस दर पे, तो कभी उस गली में
अब देखा नहीं जाता-
थक गए पाँव , बोझिल हुई पलकें
अब इन आँखों को सुसुप्त करो
मुझे मेरे स्वप्नों से मुक्त करो।
sapne jo sone nahi dete
ReplyDelete