
इन आँखों की जलती सलाई
ही रोशनी देती है
इस काना-फूँसी वाली
सहमी दुनिया को।
कुछ और ऐसी आँखें बने
और बँटे हर तरफ
ताकि
लोग हो जाए निश्चिन्त, निश्चल
क्यूँकि तब उन्हें पता होगा
कि ऐसी ही एक भीनी दीया
उनके नाम भी है।
जिन्हे तुम सुंदर कहते थे, वे अपनी कुरूपता से भयभीत होकर भाग खड़ी हुईँ
No comments:
Post a Comment