अब भी है बिखरी सदा तुम्हारीमेरी इन अधूरी कविताओं मेंजो मैं अपने दिल को फुसलाने
के लिए लिख देता हूँ
यूँ ही
ये सोच के -कि अगर तुम किसी तरह इन्हें पढ़ लो,भूल सेशायद अगली सदी में,तो तुम्हें ये एहसास होकि पिछली सदी मेंजिसे तुमने छोड़ आया था बेफिक्र,वो है अब भी वाकिफ़-हर एक बीते लफ्ज़ से तुम्हारी,जिसके हर पेचीदे फैसले कोथा आसां बनाया बस सदा ने तुम्हारीकि उसने चुनी तो सिर्फ़ वोही मँजिल चुनीजिसकी हर राह मेंबसती सदा थी तुम्हारीयूँ ही
...और फिर तुम आ जाओएका-एक एक दिनसामने मेरे,लेकर मेरे सारे ख़त-थूक से सटाए३ रुपैये की स्टैंप वालेलिफाफे के साथ,ये बतानेकि तुम्हें भी था इंतज़ार
उधर मेरे अगले ख़त का।